बेहतरीन सैड शायरी हिंदी में पढ़ें | Sad Shayari in Hindi

Sad Shayari दिल के गहरे भावों को शब्दों के माध्यम से व्यक्त करती है। जब जीवन में दुख और दर्द हावी हो जाते हैं, तब Sad Shayari के माध्यम से उन्हें बयां करना सुकून का माध्यम बन जाता है। आइए, हम आपको कुछ बेहतरीन Sad Shayari in Hindi से रूबरू कराते हैं, जो आपके दिल को छू लेंगी और आपके दर्द को शब्दों में बदल देंगी।

Best Sad Shayari in Hindi

कुछ लोग खाने के इतने शौक़ीन होते है,
की वो दूसरों की खुशियाँ भी खा जाते हैं।

मेरे साथ धोखा तो उन लोगों ने किया,
जिन्होंने अपना होने का दावा सबसे ज्यादा किया।

रोज एक नयी तकलीफ़, रोज एक नया गम,
न जाने कब एलान होगा की मर गए है हम।

किस दर्द को लिखते हो इतना डूब कर,
एक नया दर्द दे दिया है उसने ये पूछकर।

आदत बदल सी गई है वक्त काटने की,
हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बांटने की।

एक फ़साना सुन गए एक कह गए,
मैं जो रोया तो मुस्कुराकर रह गए।

दर्द हल्का है और साँसे भारी है,
जिए जाने की रस्म जारी है।

एक उम्र बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह।

खैरियत नहीं पूछते मेरी मगर खबर रखते हैं,
मैंने सुना है वह मुझ पर ही नजर रखते हैं।

क्या प्यार में सोंचा था क्या प्यार में पाया,
तुझे पाने की चाहत में खुद को मिटाया।

ये जो हालात है, यकीनन एक दिन सुधर जाएंगे,
पर अफसोस के कुछ लोग दिल से उतर जाएंगे।

बदल जाते है वह लोग वक़्त की तरह,
जिन्हें हद से ज्यादा वक़्त दिया जाए।

गैरों से हम कब तक शिकायत करें,
कोई अपना दगा करे तो क्या करें।

टूटा ये दिल मेरा उनकी बाहों के जोर से,
जब पता चला उन्हें इश्क है किसी और से।

सिर्फ आँखे ही नहीं ये दिल भी रोता है,
जब कोई अपना दिल तोड़कर जाता है।

तेरे इश्क में मैं जमाने से लड़ता रहा,
तेरे धोखे से ये दिल तड़पता रहा।

यह सच है कि इश्क का रिश्ता अनोखा है,
दिल टूटने पर मिलता यहाँ सब को धोखा है।

कमबख्त दिल को अगर इश्क में लगाओगे,
लिख के ले लो धोखा जरूर पाओगे।

जिंदगी की हर मोड़ पर धोखेबाज मिले,
उनमें पराये कम अपने ज्यादा मिले।

हर खेल में हम बाज़ी मार जाते हैं,
पर धोखेबाज से हम हार जाते हैं।

रूठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रूठुंगा की,
ये तेरी आँखे मेरी एक झलक को तरसेगी।

भरोसा जितना कीमती होता है,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता है।

बार-बार माफ़ तो किया जा सकता है,
पर भरोसा सिर्फ एक बार ही होता है।

इनकार करते करते इकरार कर बैठे,
हम तो एक बेवफ़ा से प्यार कर बैठे।

दिल के दर्द को दिखाना बड़ा मुश्किल है,
धोखा खा कर बताना बड़ा मुश्किल है।

जमाने को अच्छा समझा लेकिन वो चालबाज निकला,
अपने को अपना समझा लेकिन वो धोखेबाज निकला।

ना वो सपना देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छूट जाये।

मेरी यारी का उसने अच्छा परिणाम दिया,
मेरी मुशीबत में उसने मुझको ही भुला दिया।

बारिश हो ही जाती है मेरे शहर में,
कभी बादलों से तो कभी आँखों से।

बस एक तुमको ही खो देना बाकी था,
इससे बुरा इस साल और क्या होना बाकी था।

ये मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया,
जाने क्यूँ आज तेरे नाम पे रोना आया।

दीवारों से मिलकर रोना अच्छा लगता है,
हम भी पागल हो जायेंगे ऐसा लगता है।

आँसू छुपा रहा हूँ तुमसे, दर्द बताना नहीं आता,
बैठे बैठे भीग जाती है पलकें, दर्द छुपाना नहीं आता।

तुम क्या जानो अपने आप से कितना मैं शर्मिंदा हूँ,
छूट गया साथ तुम्हारा और अभी तक जिन्दा हूँ।

दिन हुआ है तो रात भी होगी,
मत हो उदास उससे कभी बात भी होगी।

जो जता-जता के हमसे प्यार करते हैं,
वही लोग अक्सर पीछे से वार करते हैं।

जब दोस्त ही शामिल हो दुश्मनों की चाल में,
तब शेर भी फंस जाता है मकरी की जाल में।

दुश्मनों के दिल को करार आएगा,
जब दोस्तों के बीच में दरार आएगा।

बहुत रंगीन ये जमाना हर शख्स ने रंग दिखाया है,
दगाबाजी करना हमें दोस्तों ने सिखाया है।

तुमसे प्यार तो ना मिला ये धोखा ही निशानी है,
बरसों गुजर गए पर अधूरी हमारी कहानी है।

कौन है इस जहाँ में जिसे धोखा नहीं मिला,
शायद वही है ईमानदार जिसे मौका नहीं मिला।

अनजाने में हम अपना दिल गवां बैठे,
इस प्यार में कैसा धोखा खा बैठे।

मैंने प्यार जितनी तसल्ली से किया,
उसने धोखा भी बहुत मज़े से दिया।

एक तरफा ही सही पर प्यार मेरा सच्चा है,
ये भी एक राज है राज रहे तो अच्छा है।

तुम्हारी और मेरी रात में बस फर्क इतना है,
तुम्हारी सो के गुजरी है हमारी रो के गुजरी है।

उम्मीद क्या होती है पूछो उस इंसान से,
जो बैठे हैं आज भी किसी के इन्तजार में।

कुछ लुटकर कुछ लुटाकर आया हूँ,
वफ़ा की उम्मीद में धोखा खाकर आया हूँ।

टूटे दिल की शायरी Sad Shayari In Hindi

अश्कों से भीगे पन्ने पर यूँ लफ्ज सिमटते गए,
दर्द से बेहाल कलम और ज़ज्बात पिघलते गए।

मुझको ढूंढ लेती है रोज किसी बहाने से,
दर्द भी वाकिफ हो गया है मेरे हर ठिकाने से।

काश दर्द तेरे भी पैर होते,
कहीं थक के रुकते तो सही।

किसी के दर्द की दवा बनो,
जख्म तो हर इंसान देता है।

किसी से कभी कोई उम्मीद मत रखना,
क्योंकि उम्मीद हमेशा दर्द देती है।

बुरा कैसे बन गया साहब,
दर्द लिखता हूँ किसी को देता तो नहीं।

दर्द की शाम है, आँखों में नमी है,
हर सांस कह रही है, फिर तेरी कमी है।

प्यार से भी गहरा है शराब का नशा,
इसे दर्द में पीने पर ही है असली मज़ा।

इतना दर्द तो मौत भी नहीं देती है,
जितना तेरी ख़ामोशी ने दिया है।

इश्क चख लिया था इत्तफ़ाक से,
जबान पर आज भी दर्द के छाले हैं।

रात इकाई नीद दुहाई,
ख़्वाब सैकड़ा दर्द हजार।

सुकून की तलास में निकले हम,
तो दर्द बोला औकात भूल गए क्या।

ये मीठा मीठा दर्द है ये मीठी मीठी प्यास है,
तेरे इश्क का ये कैसी आस है।

तलास कर मेरी कमी को अपने दिल में एक बार,
दर्द हो तो समझ लेना मुहब्बत अभी बाकी है।

बच्चे को जब तकलीफ़ होती है तो,
दर्द सिर्फ माँ को होता है।

तुम्हारे पैरों में दर्द नहीं होता क्या?
सारा दिन मेरे ख्यालों में घूमती रहती हो।

चलो छोड़ो तुम्हे क्या बताना,
मोहब्बत के दर्द को जान जाओगे तो जान से जाओगे।

तुम्हे क्या पता, किस दर्द में हूँ मैं?
जो लिया नहीं, उस कर्ज में हूँ मैं।

इश्क की चोट का कुछ दिल पर असर हो तो सही,
दर्द कम हो या ज्यादा मगर हो तो सही।

जहर देता है कोई, कोई दवा देता है,
जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता हैं।

दर्द की चाहत किसे होती हैं मेरे यारों,
ये तो मोहब्बत के साथ मुफ़्त में मिलता है।

जिंदगी में सबसे ज्यादा दर्द,
दिल टूटने पर नहीं यकीन टूटने पर होता है।

दर्द लेंगे ना हम दवा लेंगे,
अपने हिस्से की कुछ सजा लेंगे।

मेरा दर्द भी तुम हो,
और दवा भी तुम हो।

दर्द अब दिल से ही नहीं,
अब चेहरे से भी झलकने लगा।

ख़ामोशी बेसबब नहीं होती,
दर्द आवाज छीन लेता है।

पहले इश्क, फिर दर्द, फिर बेहद नफ़रत,
बड़ी तरकीब से तबाह किया तुमने मुझको।

जिंदगी की राहों में, मुस्कुराते रहो हमेशा,
क्योकि उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं।

हम वो धड़कन है जो सबके दिल में रहते हैं,
बढ़ जाए तो दर्द देते हैं, और कम हो जाए तो जान ले लेते हैं।

जब दर्द हो दिल में तो दवा कीजिये,
अगर दिल ही दर्द हो तो फिर क्या कीजिये।

दर्द दिलों के कम हो जाते,
फोन अगर बंद हो जाते।

मुझे रुलाने की कोशिश भी मत करना,
मेरी परवरिश ही दर्द ने की है।

अजीब किस्म का शायर हूँ मैं भी यारों,
सिर्फ एक वाह के लिए कई दर्द सुना देता हूँ।

दर्द बनकर ही रह जाओ हमारे साथ,
सुना है दर्द बहुत वक्त तक साथ रहता है।

मैं क्या जानूं दर्द की कीमत?
मेरे अपने मुझे मुफ़्त में देते हैं।

जब प्यार किसी से होता है, हर दर्द दवा बन जाता है,
क्या चीज मुहब्बत होती है, एक शख्श खुदा बन जाता है।

तेरा नाम ही ये दिल रटता है, ना जाने तुम पे ये दिल क्यों मरता है,
नशा है तेरे प्यार का इतना, की तेरी ही याद में ये दिन कटता है।

दर्द तो बहुत है दिल में पर दिखा नहीं सकते,
करते हैं मोहब्बत तुमसे पर बता नहीं सकते।

बहुत थे मेरे भी इस दुनिया में अपने,
फिर हुआ इश्क और हम लावारिश हो गए।

चाहत वो नहीं जो जान देती है, चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है,
ये दोस्त चाहत तो वो है, जो पानी में गिरा आँसू पहचान लेती है।

मजबूर नहीं करेंगे तुझे वादे निभाने के लिए,
तू एक बार वापस आ अपनी यादें ले जाने के लिए।

काश मेरा घर तेरे घर के करीब होता…,
बात करना न सही तुझे देखना तो नसीब होता…।

भीग गई पलकें फिर ये सोचकर, तु मिलने आ तो रहा है…
मगर फिर से बिछड़ने के लिए।

भूख रिश्ते को भी लगती है,
प्यार कभी परोसकर तो देखिये।

समन्दर की स्याही बनाकर शुरू किया था लिखना,
खत्म हो गई स्याही मगर माँ की तारीफ़ बाकी है।

रोज कहाँ से लाऊं एक नया दिल,
तोड़ने वालों ने तो मज़ाक बना रखा है।

यहाँ सब खामोशा हैं कोई आवाज नहीं करता,
सच बोलकर कोई, किसी को नाराज नहीं करता।

दर्द तो बहुत है दिल में पर दिखा नहीं सकते,
करते है मोहब्बत तुमसे पर बता नहीं सकते।

कुछ बातों के मतलब हैं और कुछ मतलब की बातें,
जब से फर्क समझा जिंदगी आसान हो गई है।

क्या इतने दूर निकल आये हैं हम,
की तेरे ख्यालों में भी नहीं आते?

मर्जी से जीने की बस ख्वाहिश की थी मैंने,
और वो कहते हैं की खुदगर्ज बन गए हो तुम।

जरा सी बात पे भिगो देते हो पलकें,
तुम्हे तो अपने दिल का हाल बताना भी मुश्किल है।

तुम्हे ना आ सकी निभानी मोहब्बत,
हमें पड़ रही है अब भुलानी मोहब्बत।

तेरे रोज के वादों से मर जायेंगे हम,
यूँ ही गुजरी तो गुजर जायेंगे हम।

जिनके दिल बहुत अच्छे होते हैं,
अक्सर किस्मत उनकी ही खराब होती है।

जिसकी चोट पर हमने सदा मरहम लगाए,
हमारे वास्ते फिर उसने नए खंजर मंगाए।

किसी के अच्छाई का इतना भी फायदा मत उठाओ,
की वो बुरा बनने के लिए मजबूर बन जाये।

बेवफ़ा शायरी 2 Line Sad Shayari In Hindi

दर्द मोहब्बत का ये दोस्त बहुत खूब होगा,
न चुभेगा…न दिखेगा…बस महसूस होगा।

दर्द में भी ये LOVE मुस्कुरा जाते हैं,
बीते लम्हे हमें जब भी याद आते है।

मेरे तो दर्द अभी औरों के काम आते हैं,
मैं रो पडूं तो कई लोग मुस्कुराते हैं।

मेरे आंसुओं के दाम तुम चुका नहीं पाओगे,
मोहब्बत न ले सके तो दर्द क्या खरीदोगे।

किस दर्द को लिखते हो इतना डूब कर,
एक नया दर्द दे दिया है उसने ये पूछकर।

आदत बदल सी गई है वक्त काटने की,
हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बांटने की।

जब्त कहता है की ख़ामोशी से बसर हो जाये,
दर्द की जिद है की दुनिया को खबर हो जाये।

जहर देता है कोई कोई दवा देता है,
जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है।

दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो,
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो।

तजुर्बे ने हमें एक बात तो सिखाई है,
एक नया दर्द ही पुराने दर्द की दवाई है।

बेनाम सा ये दर्द ठहर क्यूँ नहीं जाता,
जो बीत गया है वो गुजर क्यूँ नहीं जाता।

ना दर्द हुआ सीने में, ना माथे पे शिकन आई,
इस बार जो दिल टूटा तो बस चेहरे पे मुस्कान आई।

मेरे हर शायरी में सिर्फ तुम होते हो,
दर्द बस इतना है की सिर्फ शायरी में ही क्यों होते हो।

दर्द मुलाक़ात पर वक्त का तकाजा हुआ,
हर याद पर दिल का दर्द ताज़ा हुआ।

दर्द की भी अपनी अलग अदा है,
वो भी सहने वालो पर फ़िदा है।

तेरे ना होने से बस इतनी सी कमी रहती है,
मैं लाख मुस्कुराऊ आँखों में नमी सी रहती है।

दर्द की भी अपनी एक अदा है,
ये तो सहने वालों पर ही फ़िदा है।

सुना है की तुम रातों को देर तक जागते हो,
यादों के मारे हो या मोहब्बत में हारे हो…

मुझे जिस चिराग से प्यार था,
मेरा सब कुछ उसी ने जला दिया।

मत पूछ मुझे, क्या गम है,
तेरे वादे पे जिन्दा हूँ, क्या कम है।

खुद भी रोता है, मुझे भी रुला के जाता है,
ये बारिश का मौसम, उसकी याद दिला के जाता है।

बढ़ रहा है दर्द गम उस को भुला देने के बाद,
याद उसकी ओर आई ख़त जला देने के बाद।

निगाहों से भी चोट लगती है जनाब…
जब कोई देख कर भी अनदेखा कर देता है।

क्या प्यार में सोंचा था क्या प्यार में पाया,
तुझे पाने की चाहत में खुद को मिटाया।

वजह नफ़रतों की तलाशी जाती है,
मोहब्बत तो बिन वजह ही हो जाती है।

नाराज़गी भी खूबसूरत रिश्ता है,
दिल और दिमाग दोनों में रहता है।

ये लकीर, ये नसीब, ये किस्मत सब फरेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही मुकम्मल जिंदगी के मायने हैं।

इश्क में इसलिए भी धोखा खाने लगे हैं लोग,
दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोग।

पहली बारिश का नशा ही कुछ अलग होता है,
पलकों को छूते ही सीधा दिल पे असर होता है।

तुम्हारी याद ऐसे महफूज है मेरे दिल में,
जैसे किसी गरीब ने रकम रक्खी हो तिजोरी में।

इश्क है या कुछ और ये तो पता नहीं,
पर जो तुमसे है वो किसी और से नहीं।

वो इक बरसात की तरह थी,
आंखों में बरसात छोड़ गई।
साथ निभाने का वादा करके,
बीच रास्ते में ही हमें छोड़ गई।।

हमनें जिन्हें हमसफर कहा था,
अब उनका साथ अधूरा हो गया।
हर रिश्ते का इक वक्त होता है,
शायद हमारा पूरा हो गया ।।

हमसफर वह नहीं जो,
वादा करके भी मुकर जाये।।
हमसफर तो वो है जिससे,
दिन और दुनियां दोनों सवार जाये।।

पहले तो ये हाल न था ,
जो हाल अब हमारा हो गया ।
दिल में तुझे बसा क्या लिया ,
दुश्मन पूरा जमाना हो गया ।।

हमनें उसे अपना सब कुछ माना,
पर ये मेरे दिल का भ्रम निकला।
हुआ खबर जब उसकी करतूतों का,
वो किसी और के दिल का कमल निकला।।

कोई और था दिल में तो बता देती,
यूं दिल से खेलना जरूरी था क्या।
प्यार नहीं था तो फिर मिले ही क्यूं,
यूं मिलकर बिछड़ना जरूरी था क्या।।

दुआ करूंगा कभी मुलाकात न हो,
ऐसे बेवफ़ा से कभी बात न हो।
जैसे हुए हम बरबाद बेकसूर होकर भी,
ऊपर वाला करे ऐसा कोई बरबाद न हो।

हमेशा खालता है यार….!!
अपनों का यूं रूठ जाना ।।
और जिन्दगी भर चुभता है यार,
चोटी सी उम्र में दिल टूट जाना…!!

आज-कल वो भी दिन आया है……
जिनको देखकर हम खुश होते थे,
आज उस सनम ने ही हमें रुलाया है।
हम तो सांस भी नहीं लेते जिनके बिना,
आज वो कह गया जी लेना तुम मेरे बिना !!

हमनें उन्हें दिल में बसाया ,
पर उनके दिल में तो,
कोई और ही बसा था ।
इश्क़ बस मुझे हुआ था ,
उसे तो कुछ पल का नशा था ।

ज्यादा कदर उसी शख्स का करो ,
जो तुम्हारी भी उसी कदर करे ।
क्योंकि ज्यादा मोहब्बत की गुलामी में ,
इज़्जत की नीलामी हो जाती है ।।

जिन्दगी की खुशी तो ,
उस समय से ही खो गया ।
जब प्यार सही समय पर ,
गलत इन्सान से हो गया ।।

दूरी लाख हो जाती है ,
पर इरादा नम नहीं होती ।
बिछड़ कर देखा है हमने ,
मोहब्बत कम नहीं होती ।।

दुःख का कुछ इस कदर ,
बेरुखी का आलम छाया है ।
जब अपने ही महबूब को हमनें ,
किसी और की बाहों में पाया है ।
सोचा अब जीने का क्या लाभ ,
जब अपनों से धोखा खाया है ।
फिर दिल से ये आवाज आयी…!!
माना कि वो शख्स सबसे प्यारा है ,
पर अभी चाहने वाला तो सारा जमाना है।।

जान कहने पर कहा उन्होनें…
मर सकते हो क्या तुम मेरे लिये..!!
हमनें भी कह दिया कि…..
मेरे कब्र पर आओगे क्या ,
अपने आसूं बहाओगे क्या ।
और कोई पूछेगा कि तुम यहां कैसे ,
मैं कौन तुम्हारा सबको बताओगी क्या ।
चलो मर जाते हैं तुम्हारे लिये….!!
अपने दिल में दफनाओगे क्या ।।

उस बेवफ़ा को मानने के लिए ,
हमनें उन्हें खुदा तक कह डाला ।
उन्होनें तब भी हमें ठुकरा कर कहा ,
खुदा किसी इक का थोड़े ही होता है ।।

उन्होनें दिल मागा हमनें जान दिया ,
उन्होनें प्यार मागा हमनें संसार दीया ।
पर जब हमने साथ मांगा तो इनकार मिला ,
बेवफ़ा से सिर्फ हमें गमों का संसार मिला ।।

वो अपने वादे से मुकर गया ,
छोड़कर हमें आधे सफर में ही ,
वो किसी और का हो गया ।
वो मौसम तो नहीं था फिर भी ,
मौसम की तरह बदल गया ।।

कदर नहीं थी जिन्हें हमारी,
हम उन्हें अपनी दुनियां बना बैठे।
जिन्हें हमें देखना भी पसंद नहीं है,
हम उनका नाम अपने दिल में लिखा बैठे।।

पता नहीं कैसे वो शख्स चैन से सोता है,
जो अपने ही मोहब्बत को धोखा देता है।
इस फरेबी दुनियां में ज्यादातर ऐसा ही होता है,
सच्चा प्यार करने वाला ही अक्सर बेहिसाब रोता है।।

जो दिल को न हो पसन्द उसको ,
हर इक शख्स इनकार करता है ।
वो डरता सिर्फ उसी से है…..!!
जिससे सच्चा वाला प्यार करता है।।

हो सनम साथ तो कभी- कभी,
खुशियों का मेला होता है।
पर जब टूटता है दिल तो,
तो बेचारा दिल अकेला होता है।

होती है बरसात कभी बादल से,
तो कभी आसुओं का खेला होता है ।
पर जब मिलता है धोखा,
दिल में रहने वाले शख्स से तो,
ये दिल बेचारा फूट-फूट कर खूब रोता है।।

दिल तोड़ने वाले सनम का,
यूं ऐतबार क्या करना।
वो तो बेवफा ठहरी,
उससे प्यार क्या करना ।।

हम जिनको याद करके ,
रात – रात भर रो रहे थे ।
वो किसी और के बाहों में ,
खूब चैन की नीद सो रहे थे ।।

हमने कहा पूरा हक है मुझ पर,
तू चाहे तो सब जताया कर।
उन्होनें कहा हमें प्यार है किसी और से,
तू हमें यूं हमेशा मत सताया कर।।

माना तुझे प्यार नहीं हमसे,
फिर भी दुआ है तू मुस्कुराया कर।
मैं ना भी पूछूं तेरा हाल फिर भी,
तू सब कुछ मुझे बताया कर।

उस बेवफ़ा के इक मुस्कान ने, ये काम कर डाला।
वफा का नाम लेकर ही, हमें बर्बाद कर डाला।।

उस फरेबी की इक मुस्कान पर,
हम उसे अपनी जान बोल बैठे,
वो नमक का शहर था……..!!
और हम वहीं पर जख्म खोल बैठे ।।

जब से वो अपने होकर भी,
यूं ही हमसे रूठ गये……!
तब से ही दिल के सारे सपने,
पल – भर में यूं टूट गये ।।

करो सोने के सौ टुकड़े ,
तो कीमत कम नहीं होती।
जुदाई लाख हो जाये,
पर मोहब्बत कम नहीं होती ।।

आपके दूर जाने से,
ये कैसा हाल हो गया।
आपके याद में लगता है,
दिल ये बरबाद हो गया।।
सोचा था कभी तो मिलेंगे हम,
मोहब्बत के इस सफर में।
पर ये क्या आपके रास्ते का तो,
कोई और ही सरताज हो गया।।

किसी और को पाने की चाहत में,
उसने इस कदर हमें ठुकराया है।
ठोकर मारकर उस बेवफ़ा ने,
हमें अपने ही नजरों में गिराया है।।

सूख गई है डाली मोहब्बत की ,
अब फूल नहीं खिलने वाले ।
दुआएं कितनी भी कर लो जालिम ,
हम दुबारा नहीं मिलने वाले ।

तुम वो महसूस कर लिया करो न,
जो हम चाहकर भी कह नहीं पाते।
पता है आप के पास हम जैसे बहुत है,
पर क्या करें आप के बिना हम रह नहीं पाते।

उम्मीद जिस क़दर थी,
मिली उससे ज्यादा ही बेवफाई।
लम्हों में ही खता की,
पर सदियों में सजा पायी।

अब हमें खुद के साथ,
बस ये अंजाम करना है।
जिनके दिल में कोई और है,
उन्हें दिल से आजाद करना है।।

वो हमसे प्यार क्या करेंगे,
जो हर किसी पर मरते हैं।
वो इक दिल में क्या रहेंगे,
जो मौसम की तरह बदलते हैं।

जितने भी हुनर थे उनमें,
सब हम पर आजमाए गए।
हमने की थी सच्ची मोहब्बत और,
हम ही बेवफा कहलाए गए।।

अब अकेले चलना शुरू कर दीया,
क्योंकि उसने साथ छोड़ दीया।
दिल में उसे सजाया था फूल की तरह,
और उसने ही दिल को तोड़ दिया।

दूरी लाख है आज फिर भी,
वो शख्स बहुत याद आता है।
नये नम्बर से जब भी कॉल आता है,
तो सबसे पहले उसका ही ख्याल आता है।।

जो नाम दिल पे लिखा है न ,
उन्हें नहीं मिटाये जाते।
वो जख्म उनसे मिले है न ,
उन्हें नहीं भुलाये जाते।।

तुम्हारे साथ चलने का इरादा था,
तुम साथ छोड़ दोगे ये नहीं सोचा था।
तुम्हारे लिये मर जाने का इरादा था,
तुम खुद ही हमें मार दोगे ये नहीं सोचा था।।

जाने वाले सुन शामिल है तू,
मेरी हर इक कहानी में।
कभी होठों की हंसी में तो,
कभी आंखों के पानी में।।

जिन्दगी में इक दफा प्यार जरूर करना चाहिए,
ये जिन्दगी का इक झलक बन जाता है।
मिल जाये जो मोहब्बत सच्ची तो जिन्दगी,
इक खुबसूरत अहसास हो जाता है,
मिली बेवफाई तो भी जिन्दगी का ये ,
इक खूबसूरत सबक बन जाता है।।

जा रहे हो जाओ पर सुनो बाबू……….!!
छोड़कर हमें पड़ेगा बाद में तुम्हें बहुत रोना।
खोने के बाद हम दुबारा नहीं मिलेंगे कभी,
तो यार जरा सोचकर ही इस दीवाने को खोना।।

जब बिछड़ जाये दिल की मोहब्बत,
तो दिल के गम हर किसी से नहीं कहे जाते।
क्योंकि आंखों की पानी और मोहब्बत की कहानी,
हर किसी को समझ में नहीं आती।।

पता नहीं क्या हुआ है हमें,
जो उस बेवफ़ा पे मर रहे हैं हम।
जिसे पा नहीं सकते कभी जिन्दगी में,
उसी से बेहिसाब इश्क कर रहे हैं हम।।

मत हो उदास उसके लिए ये दिल,
वो अभी किसी और पर मर रहे हैं।
उन्हें नहीं है अहसास तो जानें दो वो खुश रहें,
कि हम उनसे कितना बेहिसाब इश्क कर रहे हैं।।

कोई गलती नहीं थी हमारी तो ,
उनको यूं बिना बात रूठना न था।
कच्चे उम्र में मोहब्बत की शुरुआत ही थी हमनें ,
वरना अभी इस मासूम दिल को टूटना न था।।

अब न किसी को तुम्हारी बेवफाई बताएंगे,
न ही किसी पर अपना हक जताएंगे।
तुम जा रहे हो हमसे दूर तो सुनो…..
तुम यूं ही हमें भूल जाना……!!
हम भी धीरे- धीरे तुम्हें भूल जायेंगे।

तुमने हमसे मुख मोड़ा रखा था,
इसलिये हमने भी मुख मोड़ा है।
तुम्हारी खुशी के लिए ही हमने,
यार तुमसे बात करना छोड़ा है।।

तुमने हमसे मुख मोड़ा रखा था,
इसलिये हमने भी मुख मोड़ा है।
तुम्हारी खुशी के लिए ही यार हमने,
तुमसे बात करना छोड़ा है।।

आज हमारे दिल का गुलाब,
किसी और के बगीचे में खिला है।
जिनका नाम हमनें अपने दिल पर लिख रखा है,
अब उनको प्यार करने वाला कोई और मिला है।।

पहले सीखा था एक हाथ दो एक हाथ लो,
इश्क के सौदों ने सारे उसूल भुला दिये।
सोचा था करेगें इश्क तो मिलेगा भी पर,
उसने नाम लिखकर दिल पर कुछ ही पल में भुला दिये।।

उन्हें हमसे मोहब्बत नहीं है,
ये बात हम अच्छे से जानते हैं।
पर हम भी आखिर आशिक हैं,
कहां कभी किसी की मानते हैं।।

इश्क कोई बाहर से कटा हुआ घाव नहीं,
जो दवा लगाने से बाद में भर जायेगा।
ये वो अहसास है दिल के रिश्ते का,
जहां हीर के बिना रांझा मर जायेगा।।

साथी साथ हो तो जिन्दगी में,
चारों तरफ प्यार ही प्यार होता है।
जिनका मिलना किस्मत में नहीं होता,
उनसे ही प्यार भी बेहिसाब होता है।।

जिन्दगी को दो ही चीजें तो बदलती हैं,
इक देखे हुये सपने, और दुसरे अपने।
सपने ने इक उम्मीद के साथ तैयार कर दिया,
और इक अपने ने अपना बताकर बरबाद कर दिया।।

याद भले ही रोज आओ,
पर अब तुमसे बात नहीं करेंगे ।
लिखेंगें हर लफ्ज़ तेरे लिए ,
पर कभी तेरा नाम नहीं लेंगें।।

अब बहती धारा के साथ बहेंगें,
अब हमनें भी किनारा छोड़ दीया।
जब तुमने छोड़ा साथ हमारा,
हमने भी दिल लगाना छोड़ दिया।।

क्या मेरे लिए तुम अनजानों से,
अपना मुख मोड़ नहीं सकते।
दुनियां में इतना कुछ हो रहा है,
तो क्या तुम मेरे नहीं हो सकते।।

सपना दिखाकर वो, अपना मुख मोड़ गये।
अपना कहकर बीच रास्ते में, वो साथ छोड़ गये।।

किसी को इतना भी मत सताओ,
कि वो रोने पर मजबूर हो जाये।
दिल का खुदा मानकर भी वो,
छोड़ने पर मजबूर हो जाये।।

सोचा था तुमसे कुछ नहीं छुपाएंगे,
अपने दिल के सारे दर्द बताएंगे।
जब मिलकर के तुमने हाल भी न पूछा,
तब हम तुमसे क्या सारे गम बताएंगे।।

पता नहीं साथ चलते चलते,
कब वो हमसे रूठ गया।
उसका दिल रखते रखते,
कब अपना दिल टूट गया।

रखी थी जो उम्मीद उनसे हमनें,
वो अब सारे सपने हो गये।
शिकायत करें तो करें भी किससे,
जब दर्द देने वाले अपने हो गये।।

अब नहीं चाहेंगे किसी को,
अब मोहब्बत से दिल भर गया है।
तेरे जाने से कहने को सांस तो है,
पर दिल अंदर से मर गया है।।

सच्ची मोहब्बत का सौदा किया था,
पर अब दिल दर्द का इनाम दे रही है।
सोच रहे हैं बेच दें सारी परेशानियां ,
क्योंकि मौत अच्छा दाम दे रही है।।

रुलाने वाले तो बहुत मिले ,
पर हंसाने वाले कहां मिले ।
चाहने वाले तो बहुत मिले ,
पर निभाने वाले कहां मिले ।।

तुमने ही तोड़ा है रिश्ता हमसे,
हम तो आज भी तुम्हें याद करते हैं।
तुमने ही हमें पहचानने से मना किया,
हम तो आज भी तुम्हें अपना कहते हैं।।

हमसे दिल भर गया उनका ,
तभी तो वो हम दूर हो गये ।
कोई और क्या मिला उन्हें चाहने वाला ,
तब से हम उनके लिए गरीब हो गये ।।

अब न कुछ पाने की ख्वाहिश है,
न ही कुछ खोने का डर।
बेवफा तुझे जाना है तो जा,
तेरे जाने से संभल जायेंगे हम।।

दिल टूटने पर अक्सर आशिकों का ,
बस यही इक हाल होता है ।
जो जीने की वजह होते है पहले,
उनके बेवफ़ाई से ही खुशी तबाह होता है।।

पहले होते थे जब वो साथ तो दिल,
बहुत चैन की नींद सोता था ।
पर जब से तोड़े हैं दिल वो तब से दिल,
उनकी बेवफ़ाई से सिर्फ बैठ कर रोता है।।

इक दिन वो आकर गले लगा लें ,
बस इतना ही उनसे आस है ।
शायद हम उनको पसंद नहीं ,
जो हमारे लिए बहुत खास हैं ।।

दिल तोड़ दिया उन्होनें जिनके ,
आस में हम सपने सजोते रहे ।
हम रात भर उनके लिए रोते रहे ,
और वो चैन की नींद सोते रहे ।।

दिल तोड़े हैं तो आयेंगे मनाने……!
इसी सपने को हम साजोते रहे……!!
रात भर हम आंखों को आंसुओं से भिगोते रहे,
और वो किसी और की बाहों में चैन से सोते रहे।।

लड़कियों को ही नहीं लड़कों को भी,
उनके मोहब्बत में रोनी पड़ती है।
घर वालों की खुशी के लिए उनको भी,
अक्सर अपनी मोहब्बत छोड़नी पड़ती है।।

दुःख होता है यार जब कोई,
अपना बनकर भुला देता है।
दिल बहुत दुखता है यार जब कोई,
अपना होकर भी हमें रुला देता है।।

न ही गमों की बात होती…….!
न ही तन्हाई की रात होती…..!!
शायद आज भी तू मेरे साथ होती,
जो तेरी मेरी इक ही जाति होती।

ना तू और दीवाना कर ,
ना कोई और बहाना कर ।
या अपना प्यार दे हमें ,
नहीं तो दिल से बेगाना कर ।।

आपको मालूम नहीं हम आपसे,
कितना ज्यादा मोहब्बत करते हैं।
जब से जुदा होए आप हमसे,
तब से अकेले ही आहें भरते हैं।।

सुबह शाम कब हो जाते है ,
ये हम उस पल भूल जाते हैं ।
जब तनहाई में बैठे- बैठे आप ,
बहुत ज्यादा हमें याद आते हैं ।।

जब आते हो तुम बहुत याद ,
तो आंखें आंसुओं से भीग जाते हैं ।
और रूठ जाता है दिल कभी-कभी,
जब ये आंसू आंख से सूख जाते हैं।।

इस सूखे बगीया में, इश्क के भी फूल खिले।
पर दिलरुबा जो मिले, बेवफ़ा वो मिले।

दिल का दर्द कोई सहता नहीं,
उसको वक्त सीखा देता है।
अनजानों से कोई रोता नहीं,
कोई अपना रुला देता है।।

हा इक बेवफ़ा के लिए हमनें भी,
कभी आंखों में सपने सजोए हैं।
हम भी उस बेवफ़ा की याद में रोए हैं,
जिसको आंखों के सामने हमनें खोए हैं।।

गई जब मेरे सामने से यारों वो ,
माना की नए सपने सजो रही थी।
पर किसी और के ऊपर सर रखे हुए ऐसा लगा,
मानों कम से कम मेरे लिए ही रो रही थी ।।

माना कोई और पसन्द है तुम्हें पर जाते हो,
किसी और की बाहों में तो बता के जाते ।
सच्चा प्यार न सही, झूठा ही निभा के तो जाते।
तुम्हें नहीं था प्यार माना पर साथ में तो थे,
कम से कम लास्ट बार गले लगा के तो जाते।।

मान लूंगा रास्ते में तुम कहीं खो गए,
जो आया पसन्द तुम्हें उसी के हो गए ,
जैसे पहले अनजान थे फिर बन जाएंगे ,
कल भी मुसाफिर थे आज भी हो जाएंगे।।

जरूरी तो नहीं जो किस्मत में न हो,
उससे मुंह ही मोड़ लिया जाये
जिसे पाया न जा सके उससे,
मोहब्बत करना ही छोड़ दीया जाये।।

दिल बहुत अकेला महसूस करता है जब,
किसी अपने का साथ चलना बन्द हो जाये।
और दिल बहुत दुखता है यार जब,
किसी अपने से बात करना बन्द हो जाये।।

खुशनसीब होते हैं वो लोग जिनके आंगन में,
किस्मत से मोहब्बत का फूल खिला होता है ।
क्योंकि मोहब्बत कितनी भी सच्ची क्यूं न हो,
शादी तो वहीं होता है जहां किस्मत में लिखा होता है

लगता है खुशियां कहीं रास्ते में खो गई है,
अब ये जिन्दगी बड़ी अजीब सी हो गई है।
जो मुसाफ़िर थे वो हमें रास नहीं आए,
और जिन्हें दिल से चाहा वो साथ नहीं आए।।

तन्हा रातों में तुझे यादों करके,
मैं अकेले बैठ कर यूं न रोता।
जितना प्यार तेरे बातों में था,
काश तेरे दिल में भी होता।।

माना किसी और के हो गए कोई नहीं,
माना हम नहीं पसन्द थे कोई नहीं।
पर जाते हो किसी और की बाहों में, तो बता के तो जाते ।
सच्चा प्यार न सही, झूठा ही निभा के तो जाते।
तुम्हें नहीं था प्यार माना पर साथ में तो थे,
बेवफा तुम थे हम तो नहीं,
कम से कम लास्ट बार गले लगा के तो जाते।।

अपने आंखों को आंसुओं से मैं यूं न भिगोता ,
तन्हाई में तुझे याद कर मैं यूं न इतना रोता।
जिस क़दर जताते थे पहले मोहब्बत काश उस तरह का,
सच्चा मोहब्बत जुबां की जगह तुम्हारे दिल में भी होता

Heart Touching Sad Shayari in Hindi

जिन्दगी की हर मोड़ पर धोखेबाज मिलें,
उनमें पराये कम, अपने ज्यादा मिलें।

इंकार करते करते इक़रार कर बैठे,
हम तो एक बेवफा से प्यार कर बैठे।

हर खेल में हम बाजी मार जाते हैं,
पर धोखेबाज से हम बाजी हार जाते हैं।

रुठुंगा अगर तुझसे तो इस कदर रुठुंगा
की ये तेरी आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी।

ना वो सपना देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये।

जो धोखा करना सीख जाते है जनाब,
हर सख़्श उन्हें धोखेबाज़ लगते है।

प्यार में धोखा तब तब खायेंगे लोग,
प्यार जब जब दिल की जगह जिस्म से करेंगे लोग।

मैंने नंबर आज तक नहीं बदला,
कभी कॉल लगा कर तो देखो।

बारिशे हो ही जाती है मेरे शहर में,
कभी बादलो से तो कभी आँखों से।

बार-बार माफ़ तो किया जा सकता है,
पर भरोसा सिर्फ एक बार ही होता है।

ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया,
जाने क्यूँ आज तेरे नाम पे रोना आया।

दिल के ज़ख्म भरते-भरते कब वो,
दिल ज़ख़्मी कर गए पता ही नहीं चला।

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो,
क्या ग़म है जिस को छुपा रहे हो।

दीवानगी का सितम तो देखो कि धोखा
मिलने के बाद भी चाहते है हम उनको।

इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा न हुआ,
ग़ैर तो ग़ैर हैं अपनों का सहारा न हुआ।

दिलों जान से चाहा था उसे लेकिन उसने,
मेरी मजबूरी को धोखेबाजी का नाम दे दिया।

दिल के दर्द को दिखाना बड़ा मुश्किल है,
धोका खा कर बताना बड़ा मुश्किल है।

आज नींद ने न आने का वादा लिया हैं,
मुझसे तेरी तरह वो भी धोखे बाज निकली।

माना तू करता था प्यार उससे दिलो जान से,
पर अब वो किसी और की जान है।

ना वो सपना देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये।

क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो कोई बात,
दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो।

दीवारों से मिल कर रोना अच्छा लगता है,
हम भी पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है।

दिल किसी से तब ही लगाना ,
जब दिलो को परखना सिख लो।

सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया।

मेरी यारी का उसने अच्छा परिणाम दिया,
मेरी मुशीबत मे उसने मुझको ही भुला दिया।

बस एक तुमको ही खो देना बाकि था,
इससे बुरा इस साल और क्या होना बाकी था।

बहुत धोखा मिलता है उन लोगों को,
जो दिल के साफ़ होते है।

Follow Us On Google News

Google News Follow Us

Latest Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here